भारत सरकार ने ये पांच ऐप लॉन्च किया ये आपके बहुत काम के हैं जानें इन सब के बारे में

5 best new apps of government of india

भारत सरकार की तरफ से कई ऐसे नए-नए लॉन्च किए गए हैं जो भारत के लोगों के लिए वरदान साबित हो सकते हैं इस पोस्ट में हम पांच सबसे बेस्ट एप के बारे में जानेंगे जो सरकार ने भारत के जनता के लिए बनाई है और जिसका उपयोग करके यहां के लोग यहां के सरकार के द्वारा चलाई जा रहे योजनाओं के बारे में भी जान पाएंगे और आवेदन करके उसे योजना का लाभ भी उठा पाएंगे।

1. New Aadhaar App

इस ऐप को यूआईडीएआई के तरफ से अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है, अभी तक कई जगहों पर आपको अपना आधार कार्ड का फोटो कॉपी देना होता था लेकिन इस ऐप के आने के बाद फोटोकॉपी को भी देने का आवश्यकता नहीं पड़ेगा, और आधार शेयर करते समय इस ऐप में ऑप्शन के द्वारा जानकारी भी टिक मार्क कर सकते हैं कि आधार के कौन-कौन सा जानकारी आप सामने वाले को शेयर करना चाहते हैं।

Benefits of New Aadhaar App

  • बिना ओटीपी या फिंगरप्रिंट के ही पहचान सत्यापित हो जाती है।
  • यूपीआई की तरह तुरंत पहचान शेयर कर सकते हैं।
  • अब डिजिटल आधार ही पर्याप्त है हार्ड कॉपी का आवश्यकता नहीं पड़ेगा।
  • आधार शेयर करते समय आप ये चुन सकते हैं कि कौन-कौन सी जानकारी सामने वाले के पास जाए।
  • इस ऐप के वजह से डाटा साझा की सुरक्षा क्युआर फर्जीवाड़ा और लिक्स से बचाव होता है।
  • आपके हाथों में डाटा शेयरिंग का अनुमति होता है आप चाहे तो इसे अनुमति दें या फिर रद्द कर दें।
  • KYC, Address Update, Authentication History इत्यादि सभी सेवाएं इस ऐप में उपलब्ध है।

New Aadhaar App डाउनलोड कैसे करें?

New Aadhaar ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर नीचे दिया गया बटन पर क्लिक करके भी इसे डाउनलोड किया जा सकता है, डाउनलोड करने के बाद इसमें अपने मोबाइल नंबर एवं ईमेल के द्वारा रजिस्ट्रेशन करें और फिर इसका इस्तेमाल करना शुरू करें।

Download New Aadhaar App

2. My Scheme App

My Scheme App

सरकार के तरफ से सैकड़ो योजनाएं चलाई जाती है लेकिन सभी नागरिकों को सभी योजनाओं के बारे में पता नहीं होता है इसलिए My Scheme App को लांच किया गया ताकि इस ऐप के माध्यम से सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं सभी योजनाओं के बारे में सबको पता चल सके और ये भी पता चल सके कि किसके लिए कौन सा योजना है ताकि वो उसका लाभ ले सकें।

My Scheme App में सिर्फ योजनाओं का लिस्ट ही नहीं है बल्कि उन योजनाओं का लाभ कैसे लेना है ये भी बताया गया है और इसी ऐप के माध्यम से आप अपने लिए किसी भी योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन भी कर पाएंगे।

My Scheme App डाउनलोड कैसे करें?

My Scheme App को डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करें, इस नाम को सर्च करें और फिर डाउनलोड करें या फिर नीचे दिए गए बटन से भी इस ऐप को आप डाउनलोड कर सकते हैं, डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल नंबर या ईमेल के द्वारा इसमें साइन अप या लॉगिन करके इसका इस्तेमाल शुरू करें

Download My Scheme App

3. Railone App

Railone App

Railone App को रेलवे ने अभी हाल ही में लॉन्च किया है अब आपको अलग-अलग तरह के टिकट के लिए अलग-अलग ऐप रखने की आवश्यकता नहीं है इस एक ही ऐप में आप रेलवे के सभी तरह के टिकट को बुक कर पाएंगे। इतना ही नहीं आप इस ऐप के माध्यम से लाइव ट्रेन का लोकेशन भी देख सकते हैं यानी घर बैठे आप ये देख पाएंगे कि कौन सा ट्रेन इस समय कहां पहुंची है।

Benefits of Railone App

  • सभी रेलवे सेवाएं एक ही जगह उपलब्ध मिलेगा।
  • रिजर्वड् अनरिजर्व्ड और प्लेटफार्म टिकट इस एक ही ऐप से बुक किया जा सकेगा।
  • इस ऐप के माध्यम से लाइव ट्रेन ट्रैकिंग और पीएनआर स्टेटस अपडेट भी चेक किया जा सकेगा।
  • इस ऐप के माध्यम से आप अपने लिए ट्रेन में खाना भी ऑर्डर कर पाएंगे।
  • कोच पोजिशन देखना हो या प्लेटफार्म लोकेशन देखना हो यह ऐप आपके काम आएगा।
  • Rail Madad सुविधा के द्वारा आप कोई भी शिकायत दर्ज करा पाएंगे और दर्ज किए गए शिकायत का ट्रैकिंग भी कर पाएंगे।
  • इस ऐप में R-Wallet का सुविधा है जिसके जरिए पैसे का भुगतान बहुत ही तेजी से कर पाएंगे।

Download Railone App

4. AIS App

AIS App

AIS App के जरिए आप अपने पैसे का इन्वेस्टमेंट का सभी हिसाब किताब देख पाएंगे उदाहरण के लिए शेयर मार्केट से 1 साल के अंदर आपने कितना मुनाफा कमाया, अपने क्रेडिट कार्ड से 1 साल के अंदर आपने कितना पैसा इस्तेमाल किया, वर्तमान में आपके बैंक अकाउंट में कितना पैसा पड़ा हुआ है और कितने का अपने एफडी करा रखा है इत्यादि ये सभी जानकारी आपको इस एक ऐप से मिलता रहेगा।

Benefits of AIS App

  • TDS, TCS, ब्याज, डिविडेंड जैसे सभी डाटा एक ही ऐप में एक ही जगह मिल जाता है।
  • इस ऐप में शेयर, म्युचुअल फंड और रेमिटेंस जानकारी भी शामिल होती है।
  • टेक्स डाटा पर तुरंत फीडबैक देने की सुविधा है।
  • TIS क्षेत्र में प्रक्रिया और स्वीकृत डाटा देखने को मिलता है।
  • आप इस ऐप के जरिए एक्टिविटी इतिहास टैब से सभी अपडेट को ट्रैक कर सकते हैं।
  • इस ऐप के माध्यम से AIS और TIS डेटा को PDF या CSV में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • AIS App के अंदर ही IVA चैटबाॅट है जिसके जरिए आप टैक्स संबंधी अपने प्रश्नो को बहुत ही आसानी से हल कर सकते हैं।

AIS App डाउनलोड कैसे करें?

AIS App ऐप को अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से डाउनलोड करें या फिर नीचे दिए गए बटन से भी डाउनलोड किया जा सकता है, फिर इसमें अपने मोबाइल नंबर या ईमेल के जरिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

Download AIS App

5. Digi Yatra

Digi Yatra

अगर आप एयरपोर्ट पर वीआईपी ट्रीटमेंट चाहते हैं तो Digi Yatra आपका सहायता कर सकता है। इस ऐप में अपने आधार कार्ड से लॉगिन करें फिर अपने बोर्डिंग पास या टिकट को स्कैन करें और फिर दीजिए यात्रा का एक स्पेशल गेट एयरपोर्ट पर देखने को मिल जाएगा जहां पर आप शुल्क जमा करके बहुत ही आसानी से इस ऐप के जरिए ऑथेंटिकेट कर सकते हैं इससे फायदा ये होगा कि एयरपोर्ट में जाने के लिए आपको लंबी-लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा।

Benefits of Digi Yatra

  • आधार या अन्य आईडी से प्रोफाइल वेरिफिकेशन होता है।
  • बोर्डिंग पास अपलोड कर फेशियल रिकॉग्निशन के जरिए ईगेट से एंट्री मिल जाती है।
  • पेपरलेस और कांटेक्टलेस एयरपोर्ट यात्रा का अनुभव यह ऐप आपको दिलाता है।
  • लंबी लंबी लाइनों में लगने के बजाय इस ऐप के जरिए आप ईगेट से बहुत ही आसानी से एयरपोर्ट में प्रवेश कर जाते हैं।
  • यात्रा पूरा हो जाने के बाद 24 घंटे के अंदर डाटा डिलीट कर दिया जाता है।
  • ट्रांजिट यात्रियों के लिए विशेष DigiYatra लेन उपलब्ध है।

Digi Yatra ऐप डाउनलोड कैसे करें?

Digi Yatra ऐप को डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करें फिर इस ऐप को सर्च करें और डाउनलोड करें या नीचे दिए गए डाउनलोड बटन से भी इसे डाउनलोड किया जा सकता है और फिर आधार के जरिए लाॅगीन करके इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

Download Digi Yatra

अंत में

इस पोस्ट में हमने सरकार के द्वारा बनाए हुए सबसे बेस्ट पांच ऐप के बारे में बात किया, देश के सभी नागरिक को इन ऐप का फायदा जरूर लेना चाहिए इससे सरकार के द्वारा मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ आप ले पाएंगे और उसका इस्तेमाल एवं आवेदन करने का प्रक्रिया भी सीख पाएंगे।

Also Read:- WhatsApp Emoji Meaning in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top