इस पोस्ट में हम पीएम किसान सम्मन निधि योजना का केवाईसी चेक करना सीखेंगे, अगर आप भी पीएम किसान से जुड़े हैं और आपके खाते में हर चौथा महीना ₹2000 आता है तो इस पोस्ट को आप जरूर पढ़ें और इस पोस्ट को पढ़कर पीएम किसान का केवाईसी चेक करना सीखें क्योंकि अगर केवाईसी पूरा नहीं होगा तो फिर आपका पैसा आपके खाते में नहीं आएगा इसलिए ऑनलाइन आधार कार्ड के जरिए केवाईसी चेक करें।
pm kisan kyc check kaise kare online
आधार कार्ड के जरिए पीएम किसान केवाईसी स्टेटस चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में पीएम किसान सम्मन निधि पोर्टल को ओपन करें।
अब पेज को थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करके e-KYC इस टैब पर क्लिक करें जैसे नीचे चित्र में दिखाया गया है।

अब अपना आधार कार्ड नंबर डालें और Search का बटन दबाए जैसे नीचे चित्र में दिखाया गया है।

अब अगर आपका पीएम किसान पहले से केवाईसी हो रखा है तो फिर एक पॉप-अप आएगा जिसमें लिखा रहेगा EKYC is Already Done नीचे चित्र देखें।

लेकिन अगर आपका पीएम किसान केवाईसी नहीं हुआ रहेगा तो फिर केवाईसी पेंडिंग दिखाएगा और फिर इस स्थिति में आपको अपना आधार कार्ड के साथ अन्य डॉक्यूमेंट लेकर सीएससी सेंटर पर जाना है और केवाईसी पूरा करवाना है।
पीएम किसान केवाईसी नहीं हुआ तो क्या होगा
अगर आपका पीएम किसान केवाईसी नहीं हुआ है तो फिर सरकार के तरफ से मिलने वाला हर चार महीने पर ₹2000 आपके खाते में नहीं आएगा, इस 2000 को प्राप्त करने के लिए आपको अपना पीएम किसान का केवाईसी करवाना होगा इसके लिए आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जा सकते हैं।
पीएम किसान का केवाईसी कितना बार कराना पड़ेगा
ऐसा सुनने में आ रहा है कि हमें अपना पीएम किसान का केवाईसी हर साल करवाना होगा ये सरकार इसलिए करवा रही है ताकि आपका पैसा आपके खाते में सुरक्षित रूप से पहुंच सके और किसी भी तरह का परेशानियों का सामना न करना पड़े।
Also Read:- साइबर कैफे में मोबाइल नंबर दिया था आधार में लिंक हुआ या नहीं कैसे चेक करें



