टेलीग्राम चैनल बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं क्योंकि इसमें कई सारे सुविधा होती है और आप अपने टेलीग्राम चैनल में कितना भी सब्सक्राइबर जोड़ सकते हैं इसका कोई लिमिट नहीं है। आपने देखा होगा सभी बड़े-बड़े इनफ्लुएंस, युटुबर या अन्य इंटरनेट पर काम करने वाले यूजर टेलीग्राम पर ही अपना चैनल बनाते हैं और उनके चैनल पर मिलियंस में सब्सक्राइबर होते हैं।
इस पोस्ट में हम जानेंगे कि टेलीग्राम चैनल कैसे बनाएं इसके लिए आपके पास एक मोबाइल फोन होना चाहिए और उसमें एक सिम होना चाहिए एवं सिम में इंटरनेट का रिचार्ज यानी डाटा होना चाहिए इसके अलावा अगर ईमेल आईडी है तो और अच्छा है।
टेलीग्राम चैनल कैसे बनाएं?
टेलीग्राम चैनल बनाने के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करें इस प्रक्रिया में टेलीग्राम चैनल बनाने के साथ उसका कुछ जरूरी सेटिंग्स को करना भी बताया गया है।
टेलीग्राम चैनल बनाने के लिए अपने मोबाइल में टेलीग्राम आपको ओपन करें।
अब टेलीग्राम में नीचे दाहिने साइड कोने में एक पेन का आइकन दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करें। नीचे (चित्र देखें)

अब सबसे ऊपर से तीसरा नंबर ऑप्शन New Channel का दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करें।

अब चैनल के बारे में एक लाइन में लिखा होगा आप उसे पढ़ सकते हैं और फिर नीचे Create Channel का बटन दबाए। (नीचे चित्र देखें)

अब आप अपने चैनल का नाम और डिस्क्रिप्शन लिखें और फिर ऊपर दाहिने साइड कोने में सही के निशान पर क्लिक करें। आप अपना चैनल का नाम अपने बिजनेस के अनुसार रख सकते हैं और डिस्क्रिप्शन में अपने उस बिजनेस के बारे में दो लाइन में लिखें (नीचे चित्र देखें)

अब आप अपना चैनल का लिंक टाइप करें, जब आप अपने चैनल को कहीं शेयर करते हैं तो यही लिंक शेयर होता है उदाहरण के लिए मैंने अपना चैनल का नाम “गुरुकुल” रखा था इसलिए मैं अपना चैनल का लिंक या यूआरएल gurukul रखूंगा। (नीचे चित्र देखें)

लेकिन हो सकता है कि जो नाम आप लिंक के लिए टाइप कर रहे हैं वो उपलब्ध ही ना हो यानी दूसरा कोई पहले से रख रखा हो तो इस स्थिति में sorry this link is already taken का मैसेज लाल कलर में दिखेगा जैसे ऊपर चित्र में दिखाया गया है।
फिर आप उस नाम में कुछ और जोड़कर या दूसरा नाम डालकर ट्राई कर सकते हैं। लिंक टाइप करने के बाद ऊपर दाहिने साइड कोने में सही के निशान पर क्लिक करें।
अब आपके कांटेक्ट लिस्ट में दिए गए नंबरों को इस चैनल में जोड़ने के लिए चुनने को कहा जाएगा अगर आप इनमें से लोगों को चुनना चाहते हैं तो उन नंबरों पर क्लिक कर करके चुने और फिर नीचे दाहिने साइड में तीर के निशान पर क्लिक करें।
अब आपका टेलीग्राम चैनल बन कर पूरी तरह से तैयार हो चुका है इसे आप कहीं भी शेयर कर सकते हैं ताकि लोग आपके चैनल से जुड़े।
टेलीग्राम के जरूरी सेटिंग्स
जब आपका टेलीग्राम चैनल बन जाए तो इसका कुछ जरूरी सेटिंग्स को करना जरूरी होता है इसके लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।
टेलीग्राम के जरूरी सेटिंग्स को पूरा करने के लिए अपने मोबाइल में टेलीग्राम ऐप को ओपन करें और फिर अपने चैनल के ऊपर क्लिक करें।
अब Set Photo पर क्लिक करके अपना या अपना कंपनी का फोटो या लोगो अपलोड करें।
अगर आप चाहते हैं कि आपका टेलीग्राम चैनल के मेंबर आपके भेजे गए मैसेज पर कमेंट करके प्रतिक्रिया दें तो इसके लिए Discussion पर क्लिक करके एक ग्रुप बनाएं और फिर उसे अपने टेलीग्राम चैनल से लिंक करें।
ऐसा करने से आपके टेलीग्राम मेंबर आपके द्वारा भेजे गए मैसेज पर कमेंट कर पाएंगे।
आप अपने टेलीग्राम चैनल के अन्य सेटिंग में जाकर ये प्रबंधीत कर सकते हैं कि आपके द्वारा भेजे गए मैसेज पर लोग किस तरह से प्रतिक्रिया दें।
अंतीम शब्द
इस पोस्ट में हमने सीखा कि अपना एक नया टेलीग्राम चैनल कैसे बनाएं और उसका कुछ जरूरी सेटिंग्स कैसे करें हमें उम्मीद है की आपको इस पोस्ट से काफी कुछ सीखने को मिला होगा। अगर अभी भी आपके पास इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें बताएं।बनाना सिखें
Also Read:- पीएम किसान केवाईसी चेक करें आधार कार्ड से